70+ Years of Educational Excellence
10000+ Number of Students studying
45+ Numbers of Specialization(Imparting Ph.D)
Acres of University Campus
Number of Laboratories
Number of Programs
Paper publications
Researchesstudies
Expert Faculty Members
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के स्कल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीएसटी सर्ब के अर्न्तगत एस.एस.आर. पॉलिसी पर आधारित कार्यशाला में छात्र-छात्राओं एवम् फेकल्टी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कार्यशाला के सफल आयोजन पर बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं।
कार्यशाला के मुख्य समन्वयक डॉ लोकेश गम्भीर, कुलसचिव श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने जानकारी दी कि ई.एम.आर. प्रपोजल राइटिंग एण्ड एनालिटिकल इंस्ट्रुमेंटेशन विषय पर विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं के साथ महत्वपूर्णं जानकारियां सांझा की। कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ संजीव कुमार वार्ष्णेय (पूर्व सलाहकार एवम् प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय सहयोग डीएसटी विज्ञान एवम् प्रोद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार) ने ई.एम.आर. प्रस्ताव के दौरान पालन की जाने वाली बुनियादी रणनीतियों एवम् चरणों का वर्णन किया। उन्होंने प्रस्ताव लेखन के लिए संकाय सदस्यों के संदेह भी दूर किए। कार्यशाला का परिचय डॉ अरुण कुमार डीन, स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज द्वारा किया गया। कार्यशाला का संचालन डॉ रश्मि वर्मा जुयाल, अनुसंधान सचिव द्वारा किया गया। कार्यशाला में डॉ दिव्या जुयाल एवम् सभी विभागों के डीन एवम् शिक्षणगण उपस्थित थे।