Overview

श्री गुरु राम राय शिक्षण संस्थान द्वारा वर्ष 2017 में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के सामाजिक एवं मानविकी संकाय के अन्तर्गत हिन्दी भाषा व साहित्य के विकास के लिए हिन्दी विभाग की स्थापना की गई। जिसका पाठयक्रम साहित्य, साहित्यिक सिद्वांत, भाषाविज्ञान, आलोचना, काव्यशास्त्र, और साहित्य के इतिहास के साथ ही समकालीन समाज के लिए इसके पुनर्सृजन पर जोर देने के लिए पूर्णरुप से अनुकुल है। जिसके अन्तर्गत वर्तमान में बी.ए और एम.ए कोर्स संचालित किये जा रहे है। विश्वविद्यालय का हिन्दी पाठयक्रम एक व्यापक पाठयक्रम है जो पूरे इतिहास, और वर्तमान में भाषा और उसके अनुप्रोगों के सभी पहलुओं को शामिल करता है, एंवम आधुनिक हिन्दी भाषा का ज्ञान भी कराता है। हिन्दी विभाग नये दृष्टिकोण को जानने और समझने के लिए अनुसंधान के क्षेत्र में भी अग्रसर है जिसके अन्तर्गत अनुसंधान के क्षेत्र में कई छात्र-छात्रओ को पी.एचडी के माध्यम से अनुसंधान कार्य कराया जा रहे है । जो भविष्य में हिन्दी भाषा और साहित्य को नया स्वरुप प्रदान करेगें। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का हिन्दी विभाग हिन्दी भाषा और साहित्य के विशेषज्ञ छात्रो के निर्माण में सदैव प्रयत्नशील रहा है और रहेगा।

studentquery